नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट में आज हम आपके साथ बोर्ड परीक्षा पैटर्न और BLUEPRINT के बारे में बात करने जा रहे है | अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार विजिट कर रहे है तो प्लीज वेबसाइट को फॉलो कर ले और चैनल को जरूर सब्सक्राइब करे और कोई भी समस्या आने पर हमें कमेंट करके जरूर बताय |
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की एमपी बोर्ड ने लगभग तीन से चार बार परीक्षा पैटर्न बदल दिया है और अब बोर्ड ने कहा है की इस बार की बोर्ड परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही आयोजित होगी लेकिन एमपी बोर्ड ने कहा था की ब्लूप्रिंट नया जारी किया जायेगा लेकिन अभी तक बोर्ड ने ब्लूप्रिंट जारी नहीं किया है जिस कारन से बच्चे बाउट ज्यादा परेशां है और बच्चो की पढाई भी ठीक से नहीं हो रही है | बच्चो को कुछ समज नहीं आ रहा है की क्या पढ़ना है और कहा से पढ़ना है , इस बार एमपी बोर्ड ने बहुत सारे बदलाव किये है और बच्चे बहुत ज्यादा परेशां है |
बोर्ड परीक्षा २०२१ का परीक्षा पैटर्न एमपी बोर्ड परीक्षा का पुराना पैटर्न
कुल अंक — 100
वस्तुनिष्ठ प्रश्न — 25 अंक
अति लघुउत्तरीय प्रश्न — 10 अंक (2 अंक के पांच प्रश्न)
लघु उत्तरीय प्रश्न — 12 अंक (3 अंक के चार प्रश्न)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न — 28 अंक (4 अंक के सात प्रश्न)
निबंधात्मक प्रश्न — 25 अंक (5 अंक के 5 प्रश्न)