Board Exam 2021 : बारहवीं की बोर्ड परीक्षा नहीं कराने वाले राज्य छात्रों का करेंगे अहित
Board Exam 2021, Board Exam News Today, Board Exam Class 12th, Cancel Board Exam 2021, Save Board Students, Cancel All Board Exams
Board Exam 2021 : बारहवीं की बोर्ड परीक्षा न कराने के पक्ष में खड़े राज्यों को भले ही इस फैसले से कुछ फायदा नजर आ रहा हो, लेकिन भविष्य में इस फैसले से बच्चों के सामने कई तरह की चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं। खासकर केंद्रीय मदद से संचालित होने वाले प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के प्रवेश में दिक्कत खड़ी हो सकती है। जहां उन्हें परीक्षा देकर आए छात्रों के मुकाबले कमतर आंका जा सकता है। ऐसे ही समस्या विदेशी संस्थानों के दाखिले में पैदा हो सकती है।
इतना ही नहीं, राज्यों के इस फैसले से इन छात्रों पर सदैव बगैर परीक्षा दिए पास होने का ठप्पा लगेगा। जो भविष्य में आगे भी चुनौती खड़ी करता रहेगा। यही वजह है कि छात्रों के व्यापक हित को देखते हुए सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) जैसा केंद्रीय बोर्ड परीक्षा कराने के पक्ष में मजबूती से खडा है। कोरोना संकटकाल में पिछले साल भी परीक्षाओं को लेकर ऐसी ही चुनौती खड़ी हुई थी, तब मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा था। उस समय भी केंद्र सरकार ने कहा था कि छात्रों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है, लेकिन परीक्षा भी जरूरी है, क्योंकि इससे बच्चों का पूरा भविष्य जुड़ा है। बाद में स्थिति सामान्य होने के बाद सभी सुरक्षा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा कराई गई थी। इस बार भी केंद्र का रुख ऐसा ही है।
Hindi Live Test Series for Class 12th
मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक फिलहाल सभी राज्यों को सुरक्षा प्रबंधन के साथ परीक्षा कराने की सलाह दी जाएगी। अब उस पर अमल करना या न करना उनके ऊपर है। फिलहाल किसी पर कुछ थोपा नहीं जाएगा। यह जरूर है कि यदि कुछ राज्यों में बच्चे बगैर परीक्षा दिए ही पास होकर आते है, तो प्रवेश परीक्षाओं आदि में सभी के बीच एकरूपता लाने में दिक्कत होगी। खासकर ऐसे विश्वविद्यालय जिमें प्रवेश में बारहवीं के अंकों को भी आधार बनाया जाता है। इसके साथ ही बगैर परीक्षा के पास कर दिए जाने पर इन छात्रों को विदेशी संस्थानों में भी दाखिले में दिक्कत पैदा हो सकती है। बारहवीं के बाद देश से हर साल बड़ी संख्या में छात्र पढ़ाई के लिए विदेश जाते है।